राजस्व सेवा अभियान में 22 सितम्बर को चयनित ग्रामों में शिविर आयोजित होंगे | chaynit gramo me shivir aayojit

 राजस्व सेवा अभियान में 22 सितम्बर को चयनित ग्रामों में शिविर आयोजित होंगे

राजस्व सेवा अभियान में 22 सितम्बर को चयनित ग्रामों में शिविर आयोजित होंगे | chaynit gramo me shivir aayojit


शाजापुर -कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा ग्रामीणों की राजस्व संबंधी शिकायतों, समस्याओं एवं कार्यों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व सेवा अभियान का तृतीय चरण 8 सितम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले की समस्त तहसीलों में सप्ताह के प्रति गुरुवार को राजस्व अधिकारियों द्वारा चयनित ग्रामों में कैम्प लगाकर राजस्व संबंधी आवेदनों/ शिकायतों के अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकता अनुसार भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी/ नालों पर अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना तथा राहत राशि एवं दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाता है।


22 सितम्बर गुरूवार को शाजापुर तहसील के ग्राम पतोली में तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, खामखेड़ा में नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया, साजोद में नायब तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय एवं बर्डियासोन में नायब तहसीलदार श्री गौरव पौरवाल द्वारा कैम्प लगाया जाएगा।


 इसी तरह मो.बड़ोदिया तहसील के ग्राम चौमा में नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवाल, देवरीमुल्ला में नायब तहसीलदार श्री कैलाशचंद्र मालवीय, गुलाना तहसील के ग्राम मखावद में तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, घन्सोदा सु में नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, शुजालपुर तहसील के ग्राम भूगौर में तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया, मोहम्मदखेड़ा में नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले, डाबरी में नायब तहसीलदार श्री आनंद जायसवाल, कालापीपल तहसील के ग्राम भान्याखेड़ी में तहसीलदार श्री अशोक सेन, हड़लायखुर्द में नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम अरण्डिया में राजस्व निरीक्षक श्री सूरज वर्मा एवं पोलायकलां तहसील के ग्राम निवालिया में प्रभारी तहसीलदार पोलायकलां श्री कैलाश सस्त्या द्वारा कैम्प लगाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News