समाज व देश की रक्षा करना है अनीति अन्याय की लड़ाई लड़ना है : राष्ट्रीय अध्यक्ष | samaj v desh ki raksha

 *समाज व देश की रक्षा करना है अनीति अन्याय की लड़ाई लड़ना है : राष्ट्रीय अध्यक्ष* 

जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ में विधायक जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पहुंचे जनप्रतिनिधि

समाज व देश की रक्षा करना है अनीति अन्याय की लड़ाई लड़ना है : राष्ट्रीय अध्यक्ष | samaj v desh ki raksha


दमोह।भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम के संचालक संस्थापक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में ग्राम झलोन तेंदूखेड़ा, जिला दमोह में 24 घंटे का जिला स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा पाठ का समापन किया गया समापन की बेला में मां गुरुवर के जयकारों के साथ दिव्य आरती संपन्न की गई समापन की बेला में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी द्वारा बताया गया की हमारे जीवन का परम सौभाग्य है कि हम और आपको गुरु के रूप में कोई साधु, संत ,सन्यासी महात्मा, प्राप्त नहीं हुए बल्कि हमें गुरु के रूप में स्वयं सच्चिदानंद के स्वरूप में परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज प्राप्त हुए हैं, गुरुवर ने अपनी साधना का एक एक पल समाज कल्याण के लिए समर्पित किया है आप भले ही गुरु को मानो या ना मानो लेकिन गुरु की अवश्य मानो। गुरुवर जी द्वारा जो विचारधारा दी गई है उस पर चल पड़ो अगर तुमको शक्ति साधक बनना है मां की साधना करनी है तो अपने जीवन में एक संकल्प अवश्य लो की हम जीवन पर्यंत नशामांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जियेंगे। वहीं बहन द्वारा कहा गया जिस तरह हमारे देश को षड्यंत्रकारियो ने गुलाम बनाया और हमारे लोग गुलाम बन गए और उन्ही लोगों में से क्रांतिकारी के रूप में खड़े होकर देश को आजाद दिलाने का कार्य किया है। जिस तरह आज भारतीय संस्कृति को नष्ट करके देश को गुलाम बनाया गया था उसी प्रकार फिर हमारे देश के राजनेताओं द्वारा हमारी संस्कृति को नष्ट करके फिल्मी दुनिया में भारतीय संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है जितनी भी राजसत्ता आई उनके द्वारा सिर्फ समाज को तोड़ने का कार्य किया गया और कुछ लोग होंगे जो इन राजनेताओं की गुलामी को स्वीकार करते होंगे। लेकिन परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्य आवाज उठाना जानते हैं और पूर्ण ईमानदारी से अपना कार्य करते हैं ये कभी किसी की गुलामी को स्वीकार नहीं करेंगे। सभी लोग परेशान रहते हैं कि हमारे बच्चे हमारी बात नहीं मानते इसलिए अभी से आप अपने बच्चों में वह संस्कार प्रदान करें बच्चों को बताएं कि आपके जीवन का उद्देश्य नशामांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीना है समाज व देश की रक्षा करना है अनीति अन्याय की लड़ाई लड़ना है तब आप अपने बच्चों से खुश रह पाएंगे।

इसी क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी द्वारा कहा गया की परम पूज्य गुरुवर जी द्वारा चलाए जा रहे इस नशामुक्ति महा अभियान में लाखों लाख लोग नसीमा से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प ले चुके हैं अब आगामी नशा मुक्ति महाशंखनाद जो 3,4,5 अक्टूबर 2022 को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में आयोजित होने जा रहा है उसमें आप सभी क्षेत्रवासी शामिल होकर नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प ले सकते हैं आज आप किसी भी क्षेत्र में चले जाएंगे तो आपको किसी भी गांव में कोई डॉक्टर या अस्पताल नहीं मिलेगा लेकिन गांव गांव में अवैध शराब अवश्य मिल जाएगी भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अभी तक नशा मुक्ति आंदोलन के तहत 1500 से अधिक जगह पर शराब की खेत पकड़ा कर कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के सुपुर्द की गई हैं आज भ्रष्टाचार में लिप्त था शासन प्रशासन के लोग भी समाज को लूटने का कार्य कर रहे हैं आपसे निवेदन है आगामी नवरात्रि शिविर में अपने क्षेत्र वासियों के साथ पहुंचने का प्रयास करें।

कार्यक्रम का आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक रामशंकर रैकवार पेट्रोल पंप मैनेजर  झलोन द्वारा किया गया

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अध्यक्ष तुलाराम यादव ,उपाध्यक्ष पूरन परस्ते जिला पंचायत सदस्य बबीता पोर्ते, जबेरा अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय के साथ अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्रवासी कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News