उपभोक्ता संरक्षण समिति ने किया नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष श्रीमती भारती का सम्मान
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर का उपभोक्ता संरक्षण समिति कार्यालय में समिति पदाधिकारियों द्वारा शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही बधाई पत्र के साथ सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
इस दौरान समिति महामंत्री संतोष असाटी द्वारा शहर से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संबंध में दिए जाने वाले संलग्न ज्ञापन पत्रों के बिंदुओं से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए नगरपालिका अध्यक्ष का सौंपा। नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने समिति द्वारा किये गये उनके सम्मान के लिए अपना आभार प्रकट करते हुए उपभोक्ता संरक्षण समिति के कार्यों की प्रसंशा की और आश्वस्त किया कि वे नगर की सभी ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरजीत सिंह छाबड़ा, हरीराम सावलानी, नानाजी बिसेन, लोचन सिंह देशमुख, सुभाष गुप्ता, सुरेश रंगलानी, एल.डी. मेश्राम, सुरजलाल गौतम, भिवाजी उके, श्रीमती वीणा डोंगरे, संतोष असाटी एवं श्रीमती समता संतोष असाटी उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments