दैनिक आज तक 24 ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत बताई जा रही थी
अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने एवं अनियमितता मिलने के कारण सिरपुर स्थित मेसर्स नवकार फर्टिलायजर का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आपको बता दे कि ग्राम सिरपुर में फर्टिलाइजर शाप द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य बताया जा रहा है जिसको लेकर प्रमुखता से विषय उठाया गया था। जिसके चलते बुरहानपुर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों से शिकायते प्राप्त हो रही थी कि मेसर्स नवकार फर्टिलायजर सिरपुर द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्यों से अधिक कीमत पर उर्वरक विक्रय किया जा रहे है।
किसानों व्दारा भेजे गये विडियों में दुकानदार व्दारा अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर उर्वरको के भाव बताये जा रहे थे। जिस संबंध में कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला बुरहानपुर व्दारा गठित दल व्दारा सिरपुर स्थित मेसर्स नवकार फर्टिलायजर का निरीक्षण किया गया। फर्म के लायसेंस, बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर, बिल्टी व्हाउचर, कीमत प्रदर्शन बोर्ड, दुकान तथा गोदाम में रखे उत्पादो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि बिल बुक में किसानों के हस्ताक्षर है तथा उर्वरक अधिकतम खुदरा मूल्य सीमा में विक्रय किये गये है। स्टॉक रजिस्टर में दर्शाई उर्वरकों की उपलब्ध मात्रा एवं गोदाम में भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा में अन्तर है, स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं है। स्टॉक का मासिक प्रतिवेदन कार्यालय को नही भेजा जा रहा है, ना ही इसकी कोई फाईल संधारित है। उत्पादों की कीमतो के प्रदर्शन बोर्ड पर दिनांक एवं संधारित स्टॉक स्थिति अध्यतन नहीं है। जिस कारण से मेसर्स नवकार फर्टिलायजर सिरपुर का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*