टांडा में निकाली तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर किया लोगों को जागरूक
टांडा (यश राठौड़) - आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के टांडा में भी जमकर तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में टांडा में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) भी चलाया जा रहा है. घर-घर तिरंगा लहराने और गांव भर में तिरंगा लगाने को लेकर सरपंच,उपसरपंच,पंच,वरिष्ठ जन एवं पत्रकारों की ओर से शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसका मकसद भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व टांडा के आखिरी आदमी तक पहुंचाना है.
दरअसल हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांव के सभी निजी और शासकीय संस्थान, हर आदमी अपने-अपने स्तर पर देश की आन बान शान को लेकर अपनी कोशिशें कर रहा है. 13 अगस्त को स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षक,सरपंच उपसरपंच,पत्रकारों एवं जनता ने एक साथ हाथों में तिरंगा थाम कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर लोगो को जागरूक किया|
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार जागर सिंह रावत,थाना प्रभारी विजय वास्केल" जिला पंचायत सदस्य मुकाम सिंह अलावा,सरपंच वर्षा लकी ठाकुर" ,उपसरपंच सोनिया बघेल मौजूद रहे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
सरपंच वर्षा लकी ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को सभी गांव की जनता के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे |
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*