पीथमपुर नगर पालिका के सभी स्कूलों ने निकाली तिरंगा रैली
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 13 अगस्त शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के सभी स्कूलों ने तिरंगा रैली निकाली।तिरंगा अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया। आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में इस साल स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए स्कूलों में भी तिरंगा रैली निकाली गई। घर-घर तिरंगा लहराने और शहर भर में तिरंगा लगाने को लेकर ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल सेंट जॉन हायर सेकेंडरी स्कूल ,पीथमपुर पब्लिक स्कूल ,चिल्ड्रन केयर स्कूल, अचीवर ,सेंट जॉन, सरस्वती विद्या मंदिर, न्यू पटेल पब्लिक स्कूल ,पटेल पब्लिक स्कूल, सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल ,न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, वैष्णो कैंब्रिज स्कूल टेम कैंब्रिज स्कूल ,सहित सभी स्कूलों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। इसका मकसद भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व शहर के आखिरी आदमी तक पहुंचाना है ।स्कूल के विद्यार्थियों को एक साथ हाथों में तिरंगा थामकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ कर लोगों को जागरूक करना है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments