स्वास्थ्य टीम द्वारा किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य परीक्षण एवं किशोरी बालिकाओं को टिटनेस के टीके लगाए
तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 24/ 08/20 को धार जिले के कन्या छात्रावास परिसर तिरला (हिम्मतगढ़) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला की स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं किशोरी बालिकाओं को टिटनेस के टीके लगाए गए
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक पटेल के निर्देशानुसार दिनांक 24/08/ 22 को ब्लॉक की स्वास्थ्य टीम द्वारा कन्या शिक्षा परिसर तिरला हिम्मतगढ़ में 377 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सामान्य सर्दी खासी व बुखार की 78 किशोरियों का प्राथमिक उपचार किया गया 113 किशोरी बालिकाओं को टिटनेस के टीके लगाए गए जो 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु वर्ग की थी छात्रावास अधीक्षक श्रीमती रामप्यारी पटेल द्वारा बालिकाओं के आवास स्थल का निरीक्षण करवाया जहां पानी जमा न होने देने संबंधी उन्हें जानकारी दी गई वहा गार्डन में स्थित बारिश के पानी से भरे मटके मे लारवा होने से उसे खाली कराया गया हॉस्टल अधीक्षिका को अन्यत्र पानी जमा न होने देने के निर्देश दिए गए
स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएस के टीम के डॉक्टर रिंकू कायथ आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नाथू सिंह मोर्य आयुष मेडिकल ऑफिसर पायल चौहान सी एच ओ रत्नप्रभा शिरसाठ एलएचवी सुनीता निनामा संतोष परमार एएनएम नवल सिंह जमरा एमटीएस सुनील मुजाल्दे खंड विस्तार प्रशिक्षक द्वारा किया गया स्कूल शिक्षा परिसर के स्टाफ श्रीमती उषा शर्मा श्री शोभाराम डावर राकेश चौधरी अमर सिंह परमार पीटीआई एवं समस्त स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग दिया गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments