छूटे हुए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे | Chhute hue hitgrahiyo ko gas connection die jaenge

छूटे हुए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे

छूटे हुए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बैठक में गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले में छूटे हुए हितग्राहियों को माह सितम्बर में गैस कनेक्शन दिए जाए। इसके लिए ग्राम पंचायतों तथा नगरीय वार्डों में गैस एजेंसी वितरक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी, शासकीय उचित मूल्य विक्रेता के साथ शिविर लगाया जाए।

बैठक में बताया गया कि योजना में हितग्राही के तीन पासपोर्ट फोटो, पहचान पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, सभी के आधार नम्बर, महिला मुखिया का खाता, राशनकार्ड अथवा समग्र आईडी एवं मोबाईल नम्बर, शासकीय उचित मूल्य की दुकान या ग्राम पंचायत के माध्यम से अथवा सीधे समीप की गैस एजेंसी पर प्रस्तुत करना होगा, जो पात्र नहीं होकर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें दावे के रुप में 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र देना होगा। पंचायत स्तर पर पात्र हितग्राहियों के केवाईसी फार्म भरने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। शिविरों में राजस्व, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया जाएगा।

श्री चौधरी ने बताया कि जिले में 3 लाख 54 हजार 106 जारी किए जा चुके परिवारों के विरुद्ध 3 लाख 29 हजार 33 परिवारों के पास पूर्व से गैस कनेक्शन हैं। इस योजना में जिले में 93 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है, शेष 25 हजार से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाना है। इनमें से भी 15 हजार 862 हितग्राहियों के कनेक्शन प्रक्रियाधीन हैं।  श्री चौधरी ने बताया कि योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अपनी निकटतम गैस एजेंसी या तहसील स्तरीय सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News