सुपर क्रिटिकल इकाई नंबर तीन की एल पी टरबाइन खुलना शुरू हुई
निर्माणकर्ता एल एंड टी पावर कंपनी ने टरबाइन की पूजा पाठ कर इसे खोलना शुरू किया
गुणवत्ताहीन मटेरियल लगवाकर परियोजना का निर्माण कराने वाले आखिर जिम्मेदार कौन
बीड (सतीश ग़म्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना की इकाई नंबर तीन की टरबाइन एल एंड टी पावर कंपनी एवं परियोजना के अधिकारियो की निगरानी मे पूजा पाठ कर खुलना शुरू हो चुकी है जिसे खुलने मे करीब 15 दिनो से ज्यादा का समय लगेगा जिसके बाद बड़े ट्रालो की मदद से गुजरात के हजीरा मे बने एल एंड टी कंपनी के वर्क शाप मे इसका सुधार कार्य होगा जानकारों के मुताबिक टरबाइन को वापस परियोजना लाकर शुरू करने मे करीब छः महीने का समय लग सकता है जिसमे करोडो रुपये की उत्पादन हानि होगी जिसका सीधे असर मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की बेलेंस सीट पर पड़ेगा यह परियोजना मुख्यमंत्री शिवराज सींग चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के कारण उन्होने संत सिंगाजी परियोजना को प्रदेश मे सबसे आधुनिक जापानी तकनीक से कम खर्च मे ज्यादा उत्पादन की नियत से बनवाया था लेकिनअधिकारियो ने निर्माण के समय आपसी हित साधकर परियोजना मे गुणवत्ताहीन मटेरियल लगवाकर परियोजना का निर्माण करवा दिया लेकिन अब पोल खुलते जा रही है बार बार इकाई की टरबाइन का खुलना इसी ओर इशारे करता है लेकिन वास्तविक दोषियों को अब तक सजा नही मिल सकी ॥
34 लोगो को मिले थे नोटिस अब 12 नाम ही बाकी रिटायर अधिकारियो ने की थी जांच
दो साल पहले जब टरबाइन टूटी थी तब भी करोडो का नुकसान हुआ था जिसकी जांच जेनको के रिटायर अधिकारियो की एक टीम ने की थी जिसमे 34 लोगो को शोकाज नोटिस जारी कीये गए थे लेकिन अब जांच पूरी होने पर जानकारी मीली है की मात्र 12 लोगो को ही इस घटना मे जिम्मेदार ठहराया गया है जिन लोगो को दोषी बनाया गया उनमे कई अधिकारी रिटायर हो चुके है एवं बचे लोग भी अगले माह रिटायर हो जाएंगे है अब अरबो रुपये के नुकसान का दोषी कौन होगा क्योकि वास्तविक दोषी तो एम डी मंजीत सिंह ओर मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा है परियोजना के अंदर खाने से खबर है की प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे को सब जानकारी होने के बाउजूद भी दोषियों को पुरुस्कार ओर निर्दोष छोटे अधिकारियो को फंसाया जा रहा है यह तीनो अधिकारियो की तिकड़ी कंपनी को बर्बादी की ओर ले जा रही है लेकिन सरकार ओर ऊर्जा मंत्री आँख बंद कर बैठे है ॥
निर्माण के बाद से ही अा ने लगी थी टरबाइन से आवाजे हुए थे कई पत्राचार
परियोजना मे जब इकाई नंबर तीन एवं चार 2018 बनकर तैयार हो गई थी तब भी इसे चलाने पर टरबाइन से भारी आवाज अा ना शुरू हो गई थी परियोजना मे खूब हल्ला भी हुआ था जिसके बाद एल एंड टी सहित मुख्यालय तक पत्राचार हुए तब इसे बंद ना कर इकाई की ..सी ओ डी.. कंपनी के एम डी मंजीत सिंह के दबाव मे कर डी गई उसके बाद भी एल एंड टी को फंड रिलीज जल्दी हो सके इसलिए पी जी टेस्ट की तैयारी शुरू करा डी गई ओर इकाई की टरबाइन टूट गई जिसके सारे रिकार्ड कंपनी मुख्यालय पर जमा है ॥
टरबाइन खुलने मे कितना समय लगेगा मे अभी नही बता पाऊंगा एल एंड टी के प्रोग्राम क्या है पहले देखना पड़ेगा गारंटी पीरियड मे ही आवाज आना शुरू हो गई थी लेकिन कई कारणो से इकाई बंद नही कर पाए
अनिल शर्मा
मुख्य अभियंता सिंगाजी पावर परियोजना
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments