बलात्कार के आरोपी टीआई संदीप पर एसपी ने किया पांच हजार का ईमान घोषित | Balatkar ke aropi TI sandeep pr Sp ne kiya 5 hazar ka inam ghoshit

बलात्कार के आरोपी टीआई संदीप पर एसपी ने किया पांच हजार का ईमान घोषित

बलात्कार के आरोपी टीआई संदीप पर एसपी ने किया पांच हजार का ईमान घोषित

भोपाल – रक्षक बना भक्षक इस तरह के शब्द कई किस्से व कहानियो में सुनने को मिलते है लेकिन इस शब्द को चरितार्थ होता हुआ देखना कम ही होता है| मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने २४ अगस्त बुधवार  को एक पत्र जारी किया है| जिसमे महिला कांस्टेबल से बलात्कार के आरोप में फरार संदीप पिता प्रभुदयाल अयाची की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है|  महिला कांस्टेबल की शिकायत पर संदीप के खिलाफ जबलपुर में धारा ३७६ (२) एन एवं अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज हुआ था| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व कटनी जिले में तत्कालीय थाना प्रभारी संदीप पिता प्रभुदयाल अवाची ने थाने में नइ महिला कांस्टेबल से नजदीकिया बड़ा ली थी| इस मामले में सामने यह बात आई थी के शादी का झासा दे कर टीआई ने महिला कांस्टेबल से शारीरिक सम्बन्ध बनाये और शादी की बात पर मुकर गया|

बलात्कार के आरोपी टीआई संदीप पर एसपी ने किया पांच हजार का ईमान घोषित

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post