बलात्कार के आरोपी टीआई संदीप पर एसपी ने किया पांच हजार का ईमान घोषित
भोपाल – रक्षक बना भक्षक इस तरह के शब्द कई किस्से व कहानियो में सुनने को मिलते है लेकिन इस शब्द को चरितार्थ होता हुआ देखना कम ही होता है| मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने २४ अगस्त बुधवार को एक पत्र जारी किया है| जिसमे महिला कांस्टेबल से बलात्कार के आरोप में फरार संदीप पिता प्रभुदयाल अयाची की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है| महिला कांस्टेबल की शिकायत पर संदीप के खिलाफ जबलपुर में धारा ३७६ (२) एन एवं अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज हुआ था| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व कटनी जिले में तत्कालीय थाना प्रभारी संदीप पिता प्रभुदयाल अवाची ने थाने में नइ महिला कांस्टेबल से नजदीकिया बड़ा ली थी| इस मामले में सामने यह बात आई थी के शादी का झासा दे कर टीआई ने महिला कांस्टेबल से शारीरिक सम्बन्ध बनाये और शादी की बात पर मुकर गया|
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*