पुलिस चौकी के अंदर पहुंच गया मगरमछ | Police chouki ke andar pahuch gaya magarmach

पुलिस चौकी के अंदर पहुंच गया मगरमछ

पुलिस चौकी के अंदर पहुंच गया मगरमछ

दमोह (अरविंद जैन) - लगातार हो रही बारिश से नदियों में बाड़ आई है जिससे इनके अंदर रहने वाले जलीय जीव पानी के बहाव में रहवासी इलाकों की ओर जा रहे है। बुधवार की रात यही नजारा तेजगढ़ थाना की इमलिया  चौकी में देखने मिला। जब पास में ही बह रही व्यारमा नदी से एक मगरमच्छ चौकी परिसर के अंदर पहुंच गया। चौकी प्रभारी आनंद कुमार सहित सभी  पुलिसकर्मी उस समय वहां मौजूद थे। उन्होंने उसे रस्सी बांध दिया और  वन विभाग को सूचित किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम लाल अहिरवार, डिप्टी रेंजर तनवीर खान, बीट गार्ड हथनी, बीट गार्ड मारुताल, वाहन चालक शारदा मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ा और सिग्रामपुर के तालाब में छोड़ा गया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments