शाजापुर जिले में किसान संघ का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न
शाजापुर (मनोज हांडे) - तहसील अवंतीपुर बड़ोदिया आज भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर के अवंतीपुर बड़ोदिया नगर के मानस भवन में जिले का तीन दिवसीय अभ्यास रखा जो 12 सत्रों के माध्यम से 3 दिन रखा गया
इसके समापन अवसर पर बड़ोदिया नगर में भारतीय किसान संघ की जयघोष के साथ सर्वप्रथम शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का स्वागत नगर के प्रत्येक चौराहे पर ग्रामीण जन एवं माता बहनों द्वारा किया गया
शोभा यात्रा के पश्चात
भारतीय किसान संघ के जीवन परिचय संगठन का उद्देश्य किसानों सर्वांगी विकास कार्यकर्ताओं का विकास के बारे में चर्चा की गई
अंतिम दिन उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित प्रांत पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रसाद जी सूरिया प्रांत संगठन मंत्री अतुल महेश्वरी प्रांत महामंत्री रमेश जी दांगी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहन चौधरी शाजापुर जिला अध्यक्ष घनश्याम जी पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया
इन सभी सत्र के माध्यम से वक्ताओं द्वारा संगठन की जानकारी दी गई उसमें
प्रथम सत्र
में प्रांत संगठन मंत्री अतुल जी महेश्वरी जी ने कहा कि समाज के कार्य को निस्वार्थ करने वाले वक्ती को जीवन परियत याद किया जाता है संगठन का परिचय एवं संगठन की कार्य पद्धति संगठन का जीवन कॉल एवं रीति नीति पर भी विशेष चर्चा की गई
दूसरे सत्र में
प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा ग्राम इकाई के महत्व कार्यकर्ताओं का निर्माण किस प्रकार किया जाए अधिक विषयों को लेकर सत्र के माध्यम से चर्चा की गई
तीसरे सत्र
में प्रांत महामंत्री रमेश जी दांगी द्वारा संगठन मैं प्रचार प्रसार का महत्व कार्यकर्ता एक प्रखर वक्ता कैसे बना जाए जैविक खेती अपनाकर किसान की खेती की लागत
जीरो करके मानव एवं भूमिका स्वास्थ्य लंबे समय तक बनाया जा सकता है आदि विषयों को लेकर चर्चा की गई
सत्र के माध्यम से मोहन जी चौधरी प्रांत सदस्य द्वारा संगठन में कार्यकर्ताओं समर्पण भाव से कार्य करे सतत प्रयास के द्वारा नए-नए कार्यकर्ता का सिलेक्शन करे निर्माण किया जाए कार्यकर्ता में मधु भाषीगुण होना चाहिए कार्यकर्ता का समग्र विकास लगातार संगठन से जुड़े रहने से ही हो सकता है
अंतिम सत्र में जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार द्वारा संगठन में कार्यकर्ता को अनुशासन राष्ट्रभक्ति राष्ट्रहित किसान हित कार्यकर्ता सम्मान को ध्यान में रखते हुए ग्राम समिति की नियमित बैठक लगातार कार्यकर्ता निर्माण का प्रयास आवश्यकता पर ध्यान देना चाहिए ताकि जिले के 565 प्रत्येक गांव तक जिले के प्रत्येक पंचायत तक किसान संघ की समिति बनाई जा सके
तभी सही मायने में किसान संघ का उद्देश्य एवं किसानों का सर्वंगी विकास हो सकता है
कार्यक्रम के समापन सत्र के अंतिम स्वागत सत्र में प्रांत से आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत ग्राम बड़ोदिया के जिला पंचायत सदस्य मुरारी जी पटेल बड़ोदिया के सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक जी पटेल नगर के कृषक कैलाश पार्टी नगर कृषक सीताराम जी काका जी एवं लखन जी जावरिया द्वारा सभी पदाधिकारियों का साफा बांधकर तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित जिला सह मंत्री अनिल पाटीदार जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर जिला उपाध्यक्ष देवनारायण सह मत्री
जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम जी धनगर जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण जवरिया
जिला कार्यकारिणी सदस्य भारत नाहर आदि
शाजापुर तहसील अध्यक्ष सतनारायण पाटीदार कालापीपल तहसील अध्यक्ष राधेश्याम जी मीना गुलाना तहसील अध्यक्ष भागीरथ सिंह तोमर शुजालपुर तहसील अध्यक्ष चंदर सिंह जी सिसोदिया
आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
अभ्यास वर्ग समापन के अवसर पर आभार व्यक्त अवंतीपुर बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष हंसराज जी उपलवदिया ने किया
जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments