विकराल रूप में मां नर्मदा अब जागरीदार ही रख वाले | Vikral roop main maa narmada ab jagridar hi rakh wale

विकराल रूप में मां नर्मदा अब जागरीदार ही रख वाले 

विकराल रूप में मां नर्मदा अब जागरीदार ही रख वाले

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील क्षेत्र खलघाट, धरमपुरी,मनावर क्षेत्र में ओंकारेश्वर व बरगी बांध से निरन्तर नर्मदा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं क्षेत्र में वर्षा भी होने से नर्मदा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है।

ऐसे में धरमपुरी, ​​मनावर एसडीएम भूपेन्द्र रावत ने आदेश जारी कर कहा कि दोनों अनुभाग के मानव जन- जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मनावर के खलघट, धरमपुरी, तथा बड़दा, सेमल्दा की सीमा अंतर्गत नर्मदा नदी में मछली पकड़ना, नाव आवागमन, तैरना, नर्मदा नदी पर बने घाटों पर प्रवेश को 31 अगस्त तक प्रतिबंधित किया गया है।

विकराल रूप में मां नर्मदा अब जागरीदार ही रख वाले

एसडीएम रावत ने कहा कि यह आदेश 16 अगस्त से प्रभावशाली रहेगा और मनावर-धरमपुरी क्षेत्र दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 अंतर्गत आदेश जन-साधारण की सुविधा के लिए तत्काल पालन के लिए प्रभावशील किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र का कोई भी नागरिक आदेश का उल्लंघन करते पाया जाता है तो धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments