स्कूली विद्यार्थियों को दी गई पर्यावरण संरक्षण और यातायात नियमों की जानकारी
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जनसेवा एवं जनसुरक्षा समिति और डेल्ही पब्लिक स्कूल का संयुक्त आयोजन बालाघाट जन सेवा एवं जन सुरक्षा समिति एवं डेल्ही पब्लिक किड्स स्कूल बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में सरस्वती नगर स्थित गुरुनानक पब्लिक हॉल कानूनी एवं विधिक साक्षरता, महिला एवं बाल संरक्षण अभियान, यातायात सुरक्षा, वृक्षारोपण और नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत ‘संयुक्त कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हॉल प्रांगण में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के स्टॉप के साथ मिलकर जिला माननीय न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आसिफ अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश द्वारा सभी बच्चों को संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देकर उनसे प्रश्न पूछे गये। जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा कार्यालय में संचालित निःशुल्क अधिवक्ता योजना की जानकारी दी गई। साथ ही साथ ही यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार यादव ने यातायात सुरक्षा से बच्चों एवं उनके पालकों को परिचित करवाकर यातायात के सभी नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, वन स्टॉप सेंटर( सखी) की केस वर्कर श्रीमती यनिता रहांगडाले, डेल्ही पब्लिक किड्स स्कूल के संचालक सुजीत जायसवाल, समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार बिजेवार, समिति की राज्य समन्वयक म.प्र. एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री कमर सुल्ताना, समिति की जिला अधीक्षक छाया मेश्राम, समिति की जिला प्रबंधक सुश्री दिव्या भगत, डेल्ही पब्लिक किड्स स्कूल की काउंसलर श्रीमती रीना दास, को-काउंसलर श्रीमती रजनी चौधरी, श्रीमती शर्मिला जायसवाल, डेल्ही पब्लिक किड्स स्कूल के नन्हें- मुन्ने छात्र-छात्राओं उनके पालकों समस्त स्कूल के स्टॉप एवं कोतवाली एवं यातायात थाना के समस्त स्टॉप का सराहनीय सहयोग रहा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*