राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की बैठक संपन्न
बदनावर (पोपसिंग राठौर) - श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला बदनावर नगर की एक अनुशासित, प्रतिष्ठित ओर प्राचीन व्यायामशाला है।
इस आदर्श श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला बदनावर प्रथम बार जिला केसरी भी इस वर्ष सुशोभित हुआ है।
मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की योजना बैठक श्री धर्मराज बजरंग व्यायामशाला परिसर में सम्पन्न हुई।
जिसमें 12 से 14 अगस्त तक होने वाली कुश्ती की व्यवस्था व्यवस्थाओं का विभाजन किया गया कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टोलियां बनाई गई जिससे राज्य स्त्री कुश्ती टूर्नामेंट सुनिश्चित और अनुशासित तरीके से संपन्न हो सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में डॉ आर एस जाट, राजेंद्र जाट मुख्य व्यवस्थापक रहेंगे ।
बैठक में व्यायामशाला के उस्ताद कांजी पहलवान ,भरत पहलवान,पोपसिंह राठौर(पप्पी बना ), परमानंद पहलवान, पंडित यतेंद्र शर्मा, विनोद पहलवान, अशोक टाक पहलवान, सुनील साहू पहलवान, पवन पहलवान, अशोक पहलवान उपस्थित थे।
व्यायामशाला परिसर में धार जिला केसरी के रूप में सुशोभित व्यामशाला का नाम पूरे धार जिले में करने वाले व्यायामशाला के टीनू पहलवान 52 किलो के पहलवान का स्वागत भी व्यायामशाला के उस्ताद और सदस्यों द्वारा किया गया
उस सभी पहलवानों द्वारा इस छोटे पहलवान के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*