नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, भाजपा की श्रीमती भारती ठाकुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद पर एक बार फिर भाजपा का अध्यक्ष काबिज हो गया है ।भाजपा की अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर को 23 मिले मत, जबकि कांग्रेस की ओर से अश्य्क्ष प्रत्याशी श्रीमती अर्चना सोनो को 10 मतों से संतोष करना पड़ा अध्यक्ष चुनाव की पूरी प्रक्रिया नगरपालिका परिसर में सम्पन्न हुई । बता दें कि पार्षद चुनाव में भाजपा के 18, कांग्रेस के 11 और 4 निर्दलीय प्रत्याशी चुने गए थे । किंतु अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को 4 निर्दलीय के साथ साथ एक कांग्रेसी पार्षद ने भी भाजपा को वोट देकर सबको चौंका दिया । भाजपा का अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया । अपनी पत्नी भारती ठाकुर को पार्षद की टिकट दिलाने, उन्हें तीन सौ से अधिक मतों से जिताने से लेकर नपा अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले नगर भाजपा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि यह जीत बालाघाट के जनता की जीत है । हमारे मुख्यमंत्री एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन और एक एक कर्मठ कार्यकता की जीत है । हम शहर विकास के जिस संकल्प पत्र को लेकर जनता के बीच गए थे उस पर शत प्रतिशत अमल होगा ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*