चार पहिया वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर | Char pahiya wahan ne mari bike ko takkar

चार पहिया वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर

जबलपुर नाका चौकी के मरूताल  के समीप की घटना

चार पहिया वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर

दमोह (अरविंद जैन) - देहात थाना की जबलपुर नाका  चौकी अंतर्गत मरुताल  बाईपास के समीप रविवार की दोपहर बड़याओ  गांव निवासी पर्वत सिंह  अपनी बाइक से दमोह की ओर आ रहे थे।  इसी दौरान जबलपुर की ओर जा रहे चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 सीसी 1033 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी।  जिससे बाइक सवार  जमीन पर गिर पड़ा और कार चालक मौके से भाग गया।  सड़क से निकल रहे राहगीरों द्वारा घायल को सड़क से उठाकर साइड में किया और टक्कर मरने वाले वाहन का नंबर दर्ज किया।  हालांकि घायल  ने अभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post