पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी परिसरों में मनाई 'एक शाम क्रांतिकारियों के नाम' | Police vibhag dvara jile thana va chouki parisaro main manai ek sham krantikariyo ke naam

आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी परिसरों में मनाई 'एक शाम क्रांतिकारियों के नाम'

नेपानगर थाना में खुदराम बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया

पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी परिसरों में मनाई 'एक शाम क्रांतिकारियों के नाम'

नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर हम आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहे है। देश इस वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुरहानपुर जिले में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के तहत पिछले दिनों पुलिस व प्रशासन द्वारा शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जिले भर में तिरंगे के सम्मान में बाइक रैली, साइकिल रैली व स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ताकि हर नागरिक आजादी के इस महा-उत्सव में शामिल हो। कार्यक्रमो की श्रृंखला में पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में  दिनांक 11.08.22  के शाम 5 बजे जिले के सभी थाना, चौकी व पुलिस लाइन परिसरों में स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान में *"एक शाम क्रांतिकारियों के नाम"* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत हर एक थाना/चौकी को एक-एक क्रांतिकारी का नाम दिया गया है, जिनके सम्मान में कार्यक्रम किये गये। देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना कर्तव्य निभाने वाले क्रांतिकारियों के योगदान व उनकी शहादत को याद कर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में थाना/चौकी स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी परिसरों में मनाई 'एक शाम क्रांतिकारियों के नाम'

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments