हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस | Harshollas ke sath manaya gaya vishv adivasi divas

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - विश्व आदिवासी दिवस के विशेष मौके पर बुरहानपुर जिले में आदिवासी समुदाय द्वारा जिले भर में जुलूस निकालकर अपनी परम्परा और संस्कृति का बखान किया है. आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की सामाजिक, आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को मनाया जाता है। ऐसे में जिलेभर में आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है

आदिवासी समाज की ओर से ग्राम चाकबारा में  हाईस्कूल परिसर में सभा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. इससे पहले डीजे और ढोल नगाड़ों और पारम्परिक वाध्ययंत्रों के साथ ग्राम चाकबारा में भी भव्य जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुवे । ग्राम चाकबारा स्थित हाइस्कूल परिसर  में ९ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समुदायों द्वारा विश्व आदिवास दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष दरियापुर एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गजराज राठौड़, तथा जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर उपस्थित हुवे।     मंडल अध्यक्ष गजराज राठौड़ ने कहा कि हम सभी को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लडऩी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. इंगले  ने कहा कि आज हम गौरव एवं गर्व के साथ विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं। इसे हम पर्व एवं त्योहार के रूप में मना रहे हैं। देश के संविधान रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें जो मूल अधिकार संविधान में दिए हैं, उन अधिकारों को समाज के लोगों तक पहुंचा कर उनका हक उन्हें मिले। जिससे वह शिक्षित होकर समाज और विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। मैं उन सभी अमर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की आजादी में अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया। 

इस अवसर पर दरियापुर मंडल महामंत्री सुनील मोरे ,  पूर्व मंडी  अध्यक्ष धवला जी , पूर्व मंडी अध्यक्ष गोकुल प्रजापति , चुंडू पटेल , किशन देवड़ा  ,सुकलाला मकवाने, अनार सिंग,   कृष्णा मकवाने, भारत सिंग ,जमरे   शिवम् महाजन उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post