नानपुर युवा वाणी संगठन के चुनाव सम्पन्न हुए सर्व समिति से ललित वाणी अध्यक्ष चुना
नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - गोपाल गोशाला परिसर नानपुर मैं युवा वाणी संगठन नानपुर के चुनाव हुए। जिसमें सर्व समिति से ललीत सुरेश चन्द्र वाणी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।सर्व प्रथम आराध्य देवता भगवान राम जी पुजा कर, विरेन्द्र वाणी समाज की प्रष्ठ भुमि पर विचार रखें समाज व समाज में सुधार के आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए समाज के ईतिहास संक्षिप्त विवरण दिया,ईसके बाद विजय बालमुकुंद, अखिलेश गेंदालाल,दिलीप वाणी, शेलेन्द्र हरिकांत ,अश्विन वाणीने कोरोना काल में आमजनता की सहायता करने वाले कार्य कर्ता ओ का सम्मान किया एवं समाज के संगठन के विकास वाणी,हरिओम वाणी ,ओम प्रकाश वाणी,धनराज वाणी,समाज के प्रतिभाशाली युवा जिन्होंने विभिन्न मंचों समाज का नाम रोशन किया गायक कलाकार विकास वाणी, चिंटु वाणी, दिपक वाणी का सम्मान किया। बेठक मैं युवा उधोगपति नितेश वाणी ने समाज की आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए समाज के युवाओं को आर्थिक क्षेत्र मै किस तरह आगे आकर अपने व्यवसाय को आगे बड़ा सकते हैं पर युवाओं ।ईस विषय पर प्रकाश डाला । नितिन वाणी ने बताया कीआने वाले त्याहोरो जन्म अष्टमी, नवरात्रि और अन्य त्योहारों को भव्य स्तर पर स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है।
चुनाव प्रक्रिया में समाज के युवा साथी ,डा.राजनिकान्त,दिलीप वाणी,अश्विन वाणी, बंटी वाणी,क्रितिश वाणी,योगेश वाणी, जितेंद्र वाणी(राज), धिरज, देवेन्द्र वाणी, ,आभार दिलीप वाणी ने माना ,उपयुक्त जानकारी वाणी समाज के मिडिया प्रभारी जितेंद्र (लाला) वाणी ने दी
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*