धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन का उमरबन विकासखण्ड में शासकीय विभागो का आकस्मिक दौरा
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील क्षेत्र उमरबन विकासखंड में 24 अगस्त को शाम 4 बजे धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने शासकीय विभाग, अस्पताल, कालेज, छात्रावास का आकस्मिक दौरा किया है। कलेक्टर ने शासकीय कॉलेज में मौजूद प्राचार्य प्रेरणा सिकरवार से छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी नहीं दे पाने पर कलेक्टर नाराजगी जाहिर की, साथ ही उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कालेज में छात्रों की उपस्थिति 250 होनी चाहिए वह भी मात्र 20 ही मिली। हाजिरी रजिस्टर में भी छात्र-छात्राओं की संख्या कम पाई गई।
इसके अलावा कलेक्टर ग्राम बायड़ीपुरा प्राथमिक शाला पहुंचे। बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। बच्चों के ट्रिपल एसएमआई ना होने पर पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया। उमरबन में शासकीय महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि का चयन के लिए जगह देखने पहुंचे। उमरबन के नवीन निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर पीआईयू को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साथ ही कार्य में जो कमियां हॉस्पिटल में पाई गई उसे ठेकेदार को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के दौरे में पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, जिला स्वास्थ अधिकारी डा.शिरीष रघुवंशी, एसडीएम भूपेंद्र रावत, धार जिला जनसंपर्क अधिकारी विट्ठल महेश्वरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र धारवे मेडिकल. डॉ. आशीष राठौर, डॉ. वीरेंद्र रघुवंशी, जिला इंजीनियर बबन वास्केल मौजूद थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments