पौधा लगाएं जीवन बचाएं आयूष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आयुष मंत्री श्री ने हट्टा स्कूल में किया गया पौधारोपण, दिनांक 25 अगस्त 2022 को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हट्टा में मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रांगण में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्री श्री कावरे के कर कमलों द्वारा पौधों का रोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, श्री नितेश सोनकर, डॉक्टर टीडी वैद्य, जनपद सदस्य श्रीमती रंजना वैद्य, सरपंच श्री उमेश सोनकर, श्री देवीशंकर टेभरे, श्री वेद प्रकाश पटेल, डीएफओ श्री ग्रजेश वरकडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विन उपाध्याय, एसडीएम बालाघाट श्री संदीप सिंह, जनपद पंचायत बालाघाट के सीईओ श्री गायत्री कुमार सारथी, तहसीलदार श्री नितिन चौधरी, बीएमओ डॉ गोपाले, रेंजर श्री आशुतोष राजपूत, श्री राजू गुंडे विद्यालय प्राचार्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी को हरा-भरा बनाये रखने के लिए सभी लोग पौधे लगाए । मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है, तभी हम अपना एवं आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रख पायेंगें। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उस पौधे के बड़ा होते तक उसकी देखभाल करनी चाहिए।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि पौधा लगाना आसान काम है, लेकिन उसकी सुरक्षा करना मुश्किल काम है। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा पौधे की सुरक्षा का दायित्व भी ले। यह पौधे बड़े होकर जब वृक्ष का रूप लेंगे तो वायु एवं छाया दोनों प्रदान करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अभियान से भी हम को प्रेरणा लेनी चाहिए।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय जी को निर्देश दिए गए हैं। हमारे द्वारा स्कूली छात्रों के छात्रावासों का भी निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*