अपहरण कर्ता स्वयं ढर से छोड़ गया 7 वर्षीय बालक दक्ष, बालक को कोई हानि नहीं, अपराधी फरार, जल्द होगा पुलिस की गिरफ्त में - एसपी समीर सौरभ
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - प्रियंका एवम युनुस की मदद से पुलिस ने भरवेली थाना से बरामद किया बालक दक्षअपहरण बालक दक्ष के परिजन ने किया प्रेस पुलिस एवम वारासिवनी की जनता का आभारआपकों बता दें कि आज बालाघाट जिले में पहली बार अपहरण का केश सुनते ही लोगो के दिल में घबराहट होने लगी, जिसएंकर प्रकार यह खबर आग की तरह फैलती चली गई वहीं पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर तैनात नज़र आए वही पता चला कि अपहरण बालक दक्ष भरवेली थाने के पास ताज किराना स्टोर्स के पास अकेला मिला, पुलिस प्रशासन ने राहत भरी सांस ली, आपकों बता दें कि, बालक दक्ष को भरवेली मुंडीमाई निवासी गुड्डू नागेश्वर की बेटी प्रियंका ने पूछा आप कहा रहते हैं बालक घबराया हुआ था तभी हीरापुर निवासी यूनुस खान भी मौजूद हुए दोनो भरवेली निवासी की जूझ बूझ से बालक दक्ष को भरवेली थाना पहुंचाया गया
बालाघाट भरवेली निवासी यूनुस और प्रियंका की समझदारी ने वारासिवनी से अपहृत किया गया बालक दक्ष को पुलिस ने बरामद किया। दोनों ही जागरूक युवाओं का पुलिस प्रशासन द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया उसी वक्त बालाघाट कंट्रोल रूम में वारासिवनी निवासियों ने पुलिस अधिकारी एसपी समीर सौरभ एडिशनल एसपी विजय डाबर सहित समस्त पुलिस स्टाफ को धन्यवाद देते हुए फूल एवम पुष्प हार से उनका भी स्वागत कर जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कही , बालाघाट के पुलीस कप्तान समीर सौरभ ने बताया कि बालक को आरोपी अपहरण कर्ता भरवेली थाने के पास छोड़ गए थे। कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह सूचना देर रात तक लगभग सभी स्थानों में पहुंच गया है बालक दक्ष स्वस्थ है उसे अपहरण आरोपी द्वारा कुछ नहीं किया गया माता पिता से दूर होने पर घबरा गया है,उन्होंने बताया कि अपहरण आरोपी की पहचान हो गई है। वह बालाघाट जिले का ही निवासी हैं हालांकि अब तक अपहरण का मोटिव साफ नही हो सका है गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर ही पता चल पाएगा,लेकीन बहुत जल्द अपहरण आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*