लामता ग्रामपंचायत भालेवाड़ा के समीप मगन टोला के रोड के किनारे आदित्य उइके का शव मिला
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के लामता भालेवाड़ा पंचायत के मगनटोला के रोड़ किनारे खून से लथपथ आदित्य उइके पिता सुनील उइके उम्र लगभग 22 वर्ष का शव ग्रामीणों ने देखकर सरपंच भालेवाड़ा को सूचना दिया गया ।जिसपर सरपंच भालेवाड़ा द्वारा लामता पुलिस को सूचना दिया गया , जिस पर लामता थाना के प्रभारी अरुण मर्सकोले अपने बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों से सघन पूछताछ कर स्थल पंचनामा तैयार कर शव को लामता मर्चुरी लाया गया , मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है शव परीक्षण के बाद ही मौत का कारण बताया जा सकता है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments