ब्राह्मण समाज राऊ इंदौर ने श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - ब्राह्मण समाज राऊ इंदौर द्वारा श्रावणी पर्व किष्किंधा धाम मंदिर रंगवासा राऊ 12 अगस्त को सुबह 8 बजे से 1बजे तक श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया। आचार्य पंडित उमाशंकर जोशी आचार्य गिरिराज शर्मा आचार्य राजेंद्र शर्मा विप्र बंधुओं को विधि विधान से दशविधि स्नान, सूर्य उपासना स्थान, सप्तऋषि पूजन, स्वयंसिद्ध पूजन, जनेऊ धारण, हवन कराया। वहीं श्री सुभाष जी दुबे सरयूपारीण समाज के अध्यक्ष ने जनेऊ संस्कार महत्व, धारण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इसके बाद महाआरती की गई। इस दौरान उपस्थित विप्रों ने जयघोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया।
इस दौरान हवन-पूजन का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर मुकेश पाठक योगेंद्र शर्मा मायाराम शर्मा संदीप दुबे व्यास जी मुकेश शर्मा सुभाष दुबे अशोक मिश्रा एडवोकेटआदि विप्र जन उपस्थित रहे,
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments