नक्सलियों ने की लालू धुर्वे नामक युवक की हत्या
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - लालू धुर्वे नामक युवक की हत्या। पाथरी चौकी अंतर्गत जगला ग्राम निवासी लालू धुर्वे की नक्सलियों ने की हत्या। मुखबिरी के संदेह में हत्या की नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी दलम मलाजखंड पत्र की कॉपी भी प्राप्त हुई नक्सलियों ने मुखबिरी कर सक के चलते लालू धुर्वे की हत्या की।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
Balaghat