सिंधु सहकारी साख संस्था के चुनाव 7 जुलाई रविवार को
बदलाव के लिए मैदान में है, जय झूलेलाल प्रगति ग्रुप
(जय झूलेलाल प्रगति ग्रुप ने जारी किया अपना घोषणा पत्र)
इंदौर (राहुल सुखानी) - सिंधी समाज इंदौर की प्रतिष्ठित साख संस्था सिंधु सहकारी मर्यादित के चुनाव इस रविवार 7 अगस्त को प्रातः 10:00 से 4:00 बजे तक होने हैं जिसके लिए जय झूलेलाल प्रगति ग्रुप द्वारा अपना संकल्प पत्र जारी किया गया है। 3254 सदस्यों की इस सहकारी साख संस्था में लगभग 2445 सदस्य मतदान हेतु पात्र हैं।
जय झूलेलाल प्रगति ग्रुप के अनिल फतेहचंदानी एवं पंकज वाधवानी (एडवोकेट) ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था एवं सदस्यों के हित की रक्षा के लिए जय झूलेलाल प्रगति ग्रुप मैदान में है और इस निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले रहा है। संस्था के सदस्यों को जो लाभ एवं सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है तथा उचित एवं सम्मानजनक व्यवहार भी संस्था कार्यालय पर नहीं हो रहा है, यदि संस्था सदस्यों द्वारा प्रगति ग्रुप के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाया जाता है तो निम्न संकल्पों को ग्रुप द्वारा लागू किया जाएगा।
जय झुलेलाल प्रगति ग्रुप के संकल्प
☑️संस्था में अधिक से अधिक समाज जन को जोड़ना।
☑️जरूरतमंद सदस्यों को शीघ्र और सरल ऋण प्रदान करना।
☑️एक जमानत पर ऋण राशि की सीमा को बढ़ाकर 50000 तक करना।
☑️संस्था में सम्मानजनक एवं उचित व्यवहार एवं अपनेपन का वातावरण निर्मित करना।
☑️ सभी सदस्यों को मतदान पात्रता हेतु (लोन प्रकिया) कर मतदाता करना ताकि व चुनाव मे भाग ले सके।
☑️संस्था की अपनी जमीन और अपनी बिल्डिंग हो, इस दिशा में आगे बढ़ना।
प्रगति ग्रुप के उम्मीदवार
अनिल फतेहचंदानी (संचालक जे जे पब्लिक स्कूल) अशोक खुबानी (अध्यक्ष चेटीचंड उत्सव समिति), पंकज वाधवानी (हाईकोर्ट एडवोकेट एवं लॉ लेक्चरर), कमल इसरानी , ललित पारानी, हीरानंद आहूजा, श्रीमती अमला शर्मा, श्रीमती नीलम तोलानी, रोमेश मूलचंदानी, भरत शादीजा, गोविंद रूपानी, प्रदीप गुरनानी एवं महेश चुघ हैं । प्रगति ग्रुप द्वारा यह नारा परिवर्तन के लिए लाया गया है।
!!अबकी बदलाव लाना है
..संस्था को आगे बढ़ाना है!!
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*