जनाब अब्देअली तुराब भाई साहब का विधायक भूरिया व भानपुरिया ने कीया इस्तकबाल
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउस) की रजा मुबारक से दाहोद (गुजरात) में मोहर्रम में 10 दिन की वाउज के लिए मुंबई से पधारे जनाब अब्देअली तुराब भाई साहब का शनिवार के रोज अल्प समय के लिए मेघनगर मैं आगमन हुआ बोहरा समाज के अध्यक्ष मुल्ला अली असगर भाई ईज्जी के घर आगमन के अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष व पत्रकार निलेश भानपुरिया ने तिरंगा देकर शाँल ओडाई ओर जनाब भाई साहब से आशीर्वाद लिया व बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब को जल्द मेघनगर आगमन हेतु निवेदन भी किया गया । जनाब अब्देअली तुराब भाई साहब मेघनगर से गोल्डन टेंपल मेल में मुंबई के लिए रवाना हुए । मेघनगर रेलवे स्टेशन पर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने जनाब अब्देअली तुराब भाई साहब से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर भाई साहब के साथ दीवान मुल्ला ताहैर भाई भी साथ मे उपस्थित थे । बोहरा समाज के वाली मुल्ला अली असगर भाई के घर पर समाज जनों ने जनाब अब्देअली तुराब भाई साहब से मिलकर सामाजिक स्तर पर चर्चा कर सलाम भी कीया । इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के युसूफ भाई, बुरहान भाई, खोजेमा भाई, युसूफ भाई, हुसैन भाई, मुस्तनसीर भाई, अली असगर हसनजी, ताहा भाई,जुझर भाई, मुफद्दल भाई सहित सभी समाज जन उपस्थित थे ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments