दरगाह हकीमी में निकाली गई तिरंगा रैली, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन | Dargah hakimi main nikali gai tiranga relly

दरगाह हकीमी में निकाली गई तिरंगा रैली, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन

दरगाह हकीमी में निकाली गई तिरंगा रैली, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - दरगाह ए हकीमी और लोधी पुरा में तिरंगा रैली का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में देशभर में मनाया जा रहा है इस को सफल बनाने के लिए मजार ए हकीमी और वहां के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई साहब के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन दरगाह हकीमी से लगे गांव लोधी पुरा मैं किया गया तिरंगा  रैली का आयोजन लोधी पुरा गांव से घूमता हुआ दरगाह हकीमी मैं इसका समापन हुआ इस अवसर पर दरगाह हकीमी के मैनेजर शेख शब्बीर भाई ने कहां की हमारी पहचान हमारा देश और हमारा प्यारा तिरंगा है अपनी बात दोहराते हुए कहा कि ना हिंदू ना मुसलमान मेरा मुल्क मेरी पहचान यही सब की भावना  होना चाहिए तिरंगे का सम्मान सदैव करना चाहिए लोधी पुरा गांव और दरगाह हकीमी के सभी समाज जन शामिल हुए इस रैली को सफल  बनाने में निशरीन  सरपंच एवं तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायंवाला  मोहम्मदी भाई सरपंच और दरगाह स्टॉप का सहयोग रहा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post