ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा कैदियों को बांधी गई पवित्रता की राखी
बोरगांव (चेतन साहू) - प्रजापिता बहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय छिंदवाडा की बहनों द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर जिला जेल के भाई को पवित्रता की राखी बांधी एवं राखी के रक्षासूत्र के आध्यात्मिक महत्व बताया।
इस पवित्र त्योहार में अपने अन्दर बुरे संस्कारों व कर्मो का त्याग कर अच्छे व श्रेष्ठ संस्कारों व कर्मो को अपने जीवन अपनाकर पवित्र रहने को दृठ संकल्प करवाया।
ब्रहमा कुमारी छिन्दवाडा सेंटर द्वारा प्रति दिन जिला जेल मे कैदियों को योग व ज्ञान हेतू क्लास लगाई जाती हैं जिससे कैदियों में बहुत परिवर्तन आ रहा हैं उक्त अवसर पर कुछ कैदियों द्वारा अपने अनुभव सुनाया गया ।
इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी छिंदवाड़ा सेंटर संचालिका बहन बी.के .गणेशी, बी.के. किरण, भाई बी.के. ओमप्रकाश, बी.के.महेश, बी.के.शिशिर, बी.के.प्रतुल, बी.के.गोपाल, जिला जेल के मुख्य जेलर अधिकारी, उप जेलर अधिकारी एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*