हर घर तिरंगा यात्रा की रैली डीजे के साथ निकाली | Har ghar tiranga yatra ki relly dj ke sath nikali gai

हर घर तिरंगा यात्रा की रैली डीजे के साथ निकाली

हर घर तिरंगा यात्रा की रैली डीजे के साथ निकाली

लाबरिया (दिनेश चौधरी) - ग्राम लाबरिया मे आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे से हर घर तिरंगा यात्रा की रैली dj के साथ निकाली गई जिसमे वरिष्ठ अधिकारी गण sdm, sdop, लाबरिया टप्पा तेहसिल के नायब तहसीलदार एवं शासकीय अशासकीय स्कूल के छात्र, छात्रा, स्कूल के सभी शिक्षकगण शामिल हुए गॉव के सभी व्यापारीगण, किसान एवं ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में शामिल हो कर रैली को सफल बनाया, रैली का विराम गांधी चौक पुराना बस स्टैंड पर रखा गया जहा पर sdm राहुलजी चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत लाबरिया की इस रैली की प्रसंशा की और 13 से 15 अगस्त तक सभी ग्रामीणों से हर घर तिरंगा अभियान को बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाने की बात कही। इसके बाद ग्राम पंचायत लाबरिया के सरपंच, उपसरपंच ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।


*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post