बटियागढ़ की जुड़ी नदी में आया उफान, दमोह छतरपुर मार्ग हुआ बंद
जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से निकलते रहे लोग, पुलिस प्रशासन रहा नदारद
दमोह (अरविंद जैन) - जिले भर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। जिसमें बटियागढ़ ब्लॉक से निकली जुड़ी नदी भी उफान पर आ गई और पुल पानी में डूब गया। आज सुबह पुल के ऊपर से पानी बह रहा था इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से निकल रहे थे। हालांकि बीच पुल पर पहुंचने के बाद जब उन्हें आभास हुआ कि वह पानी की धार में बह सकते हैं तो वह वापस भी होते दिखाई दिए और स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी मदद की गई, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि उफनती नदी से लोग गुजरते रहे, लेकिन इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं रहा। हालांकि बाईपास बन जाने से बसें व अन्य वाहन दमोह से छतरपुर आ, जा रहे हैं, लेकिन जो लोग पुल पार करके दमोह से छतरपुर की ओर जाते हैं वह जरूर पुल के दोनों और फंसे हुए हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि जब जुड़ी नदी उफान पर आती है तब वह पुल पर सावधानी बरतने का बोर्ड लगाएं या बेरिकेट अथवा स्वयं मौजूद रहकर लोगों को आवागमन से रोके, लेकिन आज सुबह से जो नजारा देखने मिला वह काफी भयंकर था। क्योंकि यदि अचानक से नदी में और अधिक पानी आ जाता तो एक साथ कई लोग बह जाते और उनकी जान भी जा सकती थी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*