बटियागढ़ की जुड़ी नदी में आया उफान, दमोह छतरपुर मार्ग हुआ बंद | Batiyagad ki judi nadi main aya toofan

बटियागढ़ की जुड़ी नदी में आया उफान, दमोह छतरपुर मार्ग हुआ बंद

जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से निकलते रहे लोग, पुलिस प्रशासन रहा नदारद

बटियागढ़ की जुड़ी नदी में आया उफान, दमोह छतरपुर मार्ग हुआ बंद

दमोह (अरविंद जैन) - जिले भर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।  जिसमें बटियागढ़ ब्लॉक से निकली जुड़ी नदी भी उफान पर आ गई और पुल पानी में डूब गया।  आज सुबह पुल के ऊपर से पानी बह रहा था इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से निकल रहे थे।  हालांकि बीच पुल पर पहुंचने के बाद जब उन्हें आभास हुआ कि वह पानी की धार में बह सकते हैं तो वह वापस भी होते दिखाई दिए  और स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी मदद की गई,  लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि उफनती  नदी से लोग गुजरते रहे,  लेकिन इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं रहा।  हालांकि बाईपास बन जाने  से बसें व अन्य वाहन दमोह से छतरपुर आ,  जा रहे हैं,  लेकिन जो लोग पुल पार करके दमोह से छतरपुर की ओर जाते हैं वह जरूर पुल के दोनों और फंसे हुए हैं।  पुलिस प्रशासन को चाहिए कि जब जुड़ी नदी उफान पर आती है तब वह पुल पर सावधानी बरतने  का बोर्ड  लगाएं या बेरिकेट अथवा स्वयं मौजूद रहकर लोगों को आवागमन से रोके,  लेकिन आज सुबह से जो नजारा देखने मिला वह काफी भयंकर था।  क्योंकि यदि अचानक से नदी में और अधिक पानी आ जाता तो एक साथ कई लोग बह जाते और उनकी जान भी जा सकती थी।


*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News