धू धू करके ट्यूबवेल उगल रहा पानी और आग
छतरपुर – सामान्यतः देखने व सुनने में आता है की बारिश में ट्यूबवेल पानी उगल रहा है| लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की जनपद बुक्स्वाहा की पंचायत पाली के गाव कछार में एक ट्यूबवेल में से धू धू करके आग निकल रही है| पाली पंचायत के सचिव तुलसीराम लोधी ने आजतक २४ न्यूज़ से चर्चा में बताया की पिछले वर्ष बारिश के समय कछाल गाव में स्थित ट्यूबवेल में इसी तरह पानी और आग निकल रही थी | कल २४ अगस्त बुधवार के दिन भी ट्यूबवेल एसी ही पानी के साथ आग उगल रहा था | तहसीलदार झाम सिंह ने मोके पर पहुच जांच के आदेश दिए है|
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
Chhatarpur