भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया
मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - नलखेड़ा रोड स्थित महावीर जिनालय पर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह की स्नातक पूजा शिवनारायण जैन एवं मुकेश कटारिया की तरफ से पढ़ाई गई, तत्पश्चात भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक का वाचन मुकेश कटारिया के द्वारा किया गया एवं भगवान के 14 स्वप्न एवं पालना जी की बोली लगाई गई। समाज द्वारा बढ़-चढ़कर परमात्मा के 14 सपनों एवं पालना जी की बोली ली गई।
परमात्मा का भव्य वरघोड़ा बैंड बाजों के साथ पूरे नगर में चल समारोह द्वारा निकला गया, जिसमें समाज जन द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया एवं भगवान की 108 दीपक से महाआरती की गई। तत्पश्चात श्री संघ का स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया एवं रात्रि प्रभु भक्ति की गई। पर्यूषण पर्व के दौरान प्रतिदिन प्रभु की भव्य आंगी रचना नवरत्न परिवार द्वारा की गई, पूरे कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव लोकेश सालेचा द्वारा किया गया यह जानकारी संघ के कोषाध्यक्ष सावन जैन ने दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments