दिनदहाड़े भोजन, पानी की तलाश में तेदुए निकल रहे बाहार, ग्रामीणों में दिखा खोफ | Din dahade bhojan pani ki talash main tendue nikal rhe bahar

दिनदहाड़े भोजन, पानी की तलाश में तेदुए निकल रहे बाहार, ग्रामीणों में दिखा खोफ़

दिनदहाड़े भोजन, पानी की तलाश में तेदुए निकल रहे बाहार, ग्रामीणों में दिखा खोफ

धरमपुरी (गौतम केवट) - उमरबन से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सावला खेड़ी के किसान कैलाश पिता छगन के कुएं में रात्रि के समय में तेंदुआ गिर गया कुएं में गिरे तेंदुए की दहाड़ सुनकर ग्रामीणों ने जब कुए के पास जाकर देखा तो उस में तेंदुआ गिरा हुआ था जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दी जिसके पश्चात वन विभाग के उमरबन रेंज डिप्टी रेंजर पूनमचंद चौहान, वनरक्षक धनसिंह मुवेल,आशिष अवास्या, दिनेश राणा,गबु मंडलोई व ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में पिंजरा डाल कर बहार निकाला व टांडा रेंज के अंतर्गत साजडीयाकुआ बिट के जंगलों में तेंदुए को छोड़ा गया । मादा तेंदुए जिसकी उम्र लगभग 6 से 8 माह कि है। कुछ दिन पूर्व मैं सावला खेड़ी के निवासी कैलाश पिता झैतरा के घर पर बंधी चार बकरी व एक बकरा को भी तेंदुए ने शिकार बनाया था जिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी हो सकता है यह वही तेंदुआ हो सकता है। मृत बकरा बकरी का प्रकरण बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। उक्त जानकारी उमरबन रेंज डिप्टी रेंजर पूनमचंद चौहान के द्वारा दी गई ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post