पीथमपुर सर्व ब्राह्मण समाज ने श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया | Pithampur sarv bhramhan samaj ne shravani parv dhoom dham se manaya

पीथमपुर सर्व ब्राह्मण समाज ने श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया

पीथमपुर सर्व ब्राह्मण समाज ने श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सर्वर ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को सुबह 11 बजे से संजय जलाशय स्थित बैकुंठ धाम मंदिर परिसर में श्रावणी पर्व धूमधाम से मनाया। आचार्य पंडित उमानंद महाराज ने उपस्थित विप्र बंधुओं को विधि विधान से दशविधि स्नान, सूर्य उपस्थान, सप्तऋषि पूजन, स्वऋषि पूजन, जनेऊ धारण, हवन कराया। वहीं श्री सीताराम महाराज ने जनेऊ संस्कार महत्व, धारण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इसके बाद महाआरती की गई। इस दौरान उपस्थित विप्रों ने जयघोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया।  

 इस दौरान हवन-पूजन का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। समाज से एकजुट होने की अपील की गई। इस अवसर पर रमेश मिश्रा,प्रदीप द्विवेदी,तीर्थराज मिश्रा,दीपक मिश्रा, रजनीश चतुर्वेदी अशोक शुक्ला सुभाष शुक्ला सुरेश शर्मा हरि शरण मिश्रा जय प्रकाश द्विवेदी सुरेश पाठक  कमलेश,तिवारी मनोज मिश्रा अमरेश मिश्रा सुधांशु ओझा त्रियुगी शंकर पांडे संजय तिवारी आदि  विप्र जन उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post