एडवांस एकेडमी हाई स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी में दिनांक6/8/22 शनिवार को रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर राखी , थाली सजावट एवं कार्ड बनाने की प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी राखियां बनाई कुछ विद्यार्थियों ने वेस्ट मटेरियल एवं अन्य कई प्रकार के पदार्थ से राखियां बनाई ।बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर राखियां बनाई गई। भाई बहन को राखी बांधते हुए चित्रकारी की गई। विद्यालय के निर्देशक कविता द्विवेदी ने बच्चों की इस कलाकारी को देखते हुए प्रशंसा के साथ बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी मंगल कामना करती हैं । भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प करता है। प्राचार्य शिवानी शिवानी द्विवेदी ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों का इस प्रतियोगिता में मनोबल बढ़ाया । स्कूल की निर्देशक एवं प्राचार्य ने प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में स्कूल के बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी दिए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार गुंजन राज द्वितीय पुरस्कार नितिन विश्वकर्मा एवं तृतीय पुरस्कार उज्जवल शर्मा को दिया गया ।स्कूल की शिक्षिकाओं रानू पाटीदार ज्योति सोंधिया पूजा पाटीदार सुशीला पवार रिंकी श्रीवास्तव आराधना तिवारी दीपिका जोशी सोनू राजपूत कंचन पवार ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*