श्री बिसेन एवं आयुष मंत्री कावरे ने बालाघाट में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्यों को दिलायी शपथ
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता एवं मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के मुख्य आतिथ्य में आज 06 अगस्त 2022 को जनपद पंचायत बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष डॉ शंकरलाल बिसेन एवं जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक श्री बिसेन एवं आयुष मंत्री श्री कावरे ने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सदस्यों का शाल एवं श्रीफल देकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके पश्चात विधायक श्री बिसेन ने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी कि वे पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत अपने गांव एवं क्षेत्र के विकास के लिए बिना भेदभाव के काम करेंगें और शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए तत्परता के साथ काम करेंगें
आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन की अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन होता है। नये निर्वाचित सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी और दायित्वों को अच्छी तरह से समझ कर काम करने की जरूरत है। तभी तो वे ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभा सकेगें। क्षेत्र की जनता ने आपको निर्वाचित कर यह अधिकार दिया है कि आप गांव के विकास के लिए काम करें। पद छोटा हो या बड़ा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमें काम करने पर विश्वास करना चाहिए।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*