7 अगस्त रविवार को पीथमपुर जयनगर में व्याख्यानमाला एवं कवि सम्मेलन | 7 aug ravivar ko pithampur jaynagar main vyakhyanmala evam kavi sammelan

7 अगस्त रविवार को पीथमपुर जयनगर में व्याख्यानमाला एवं कवि सम्मेलन

7 अगस्त रविवार को पीथमपुर जयनगर में व्याख्यानमाला एवं कवि सम्मेलन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर में स्वराज अमृत महोत्सव के तहत आज 7 अगस्त को व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा हे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे स्वराज्य अमृत महोत्सव समिति पीथमपुर के संयोजक श्री राजेन्द्र जी घोशी और सहसंयोजक श्रीकांत सिंह यादव ने बताया की स्वराज अमृत महोत्सव समिति पीथमपुर के तत्वधान में आजादी  की 75 वी वर्षगांठ पर दिनाक 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे संगम उद्यान वीर सावरकर वस्ती  (जयनगर) में व्याख्यान माला का आयोजन किया जाना है । व्याख्यान माला में स्वराज, स्वतंत्रता, स्वतंत्रता का मूल्य जैसे विषयो पर जिला मुख्यालय के वक्ता अपना सम्बोधन देगे। साथ ही रात 8 बजे  कवि सम्मेलन सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे मालवा के ख्यात , हास्य व्यंग, वीर रस, श्रंगार रस के कवि काव्य पाठ कर आजादी की अलख जगाएंगे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post