भोपाल जिले के 56 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा खेल सामग्री वितरित की
भोपाल - आंगनबाड़ी सशक्तिकरण कार्यक्रम में भोपाल जिला के 56 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा अन्ना नगर में खेल सामग्री मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग राष्ट्रीय निदेशक wvi महादेव महापौर श्रीमती मालती राय एसो. डायरेक्टर श्री सत्या जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील सोलंकी मैडम अजीता तकनीकी अधिकारी कोटाय्या की उपस्थिति में वितरित किया गया।
एक आंगनवाड़ी केंद्र हेतु 06 खिलौने जिसमें फिसल पट्टी शी-शो घोड़ा गाड़ी इत्यादि सामग्री प्रदान की गई मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया है इससे आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति के साथ रूचि बढ़ेगी बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कुपोषण दूर करो बाल विवाह रोको बाल शोषण समाप्त करो हेतु संदेश दिया गया कार्यक्रम का संचालन अनिल थॉमस द्वारा किया गया।
समाजसेवी श्री साहिल खान अशोक पांडे जी सीडीपीओ मैडम शुभ्रा श्रीवास्तव श्री उमेश सिंह जी सुपरवाइजर अनामिका वरूनलता डोली जी वर्ल्डविजन के वॉलिंटियर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे,आभार श्री नेवलेजी द्वारा दिया गया अंत में सभी उपस्थित जनों ने बाल शोषण रोकने एवं कुपोषण को खत्म करने हेतु चित्र प्रदर्शनी का भ्रमण किया एवं सभी चित्र प्रदर्शनी को देखकर उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*