जयस संगठन ने मनाया साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस | JAYS sangathan ne manaya saptahik vishv adivasi divas

जयस संगठन ने मनाया साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस 

जयस संगठन ने मनाया साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस

मनावर (पवन प्रजापत) - विधानसभा के सिंघाना में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। 6अगस्त को जयस संगठन द्वारा   9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सिंघाना में किया गया। में किया गया रैली डाकरिया पूरा से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए झंडा चौक पहुँची। आम सभा मे  मनावर विधानसभा जयस प्रभारी श्री सुनील चौहान ने आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों, उनके मौलिक कर्तव्यों, वर्तमान शिक्षा प्रणाली, बेरोजगारी, मुद्दे पर  ने अपने अपने विचार प्रकट के साथ ही 9 अगस्त को अपने अपने ग्राम में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया! ताकि वर्तमान मैं पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके!कार्यक्रम में सिंघाना के आसपास के ग्राम अंजनिया, रणतलाव, करौंदिया ब्राह्मणपुरी, दसवीं बोरुद, देदला, करोंदिया  एवं  सिंघाना के जयस संगठन  के युवाओं के द्वारा अपनी आदिवासी संस्कृति बनाए रखते डीजे पर आदिवासी, क्षेत्रीय वेश भूषा मे आदिवासी गानों पर नाचते हुए अनुशासन पूर्वक रैली का समापन  ग्राम पंचायत के सिंघाना के झंडा चौक में समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिंघाना जयस अध्यक्ष सुभम बुंदेला, ने किया !कार्यक्रम का आभार जयस उपाध्यक्ष दिनेश मुवेल ने माना ।कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि मे सिंघाना चौकी प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post