विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली निकालकर जनसंख्या स्थिरीकरण माह का शुभारंभ | Vishv jansankhya divas ke awsar pr relly nikal kr jansankhya sthirikaran mah ka shubharambh

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली निकालकर जनसंख्या स्थिरीकरण माह का शुभारंभ

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली निकालकर जनसंख्या स्थिरीकरण माह का शुभारंभ

मनावर (पवन प्रजापत) - अस्पताल मनावर में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम की जागरूकता रैली को मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली मनावर नगर के प्रमुख मार्गो से परिवार कल्याण से संबंधित जागरूकता का संदेश देते हुए सिविल अस्पताल मनावर पर समाप्त हुई डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में जनसंख्या मैं बेतहाशा वृद्धि हो रही है। यदि इसी प्रकार जनसंख्या में वृद्धि होती रही तो आने वाले समय में आमजन को रोटी कपड़ा और मकान की जुगत करने में काफी परेशानियां आ सकती है। लेकिन परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के द्वारा जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है।इसलिए सभी को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए एवं जनसंख्या नियंत्रण मैं सहयोग प्रदान करना चाहिए। खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर द्वारा बताया गया कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में परिवार कल्याण के कई साधन उपलब्ध है जिसमें कॉपरटी ,कंडोम ,छाया, ओरल पिल्स ,के साथ-साथ अंतरा इंजेक्शन भी उपलब्ध है अंतरा इंजेक्शन 3 माह में एक बार लगता है तथा इस इंजेक्शन को इसी अंतराल से 5 डोज लगवाने से गर्भधारण को कम से कम 3 वर्ष तक रोका जा सकता है। इसी प्रकार छाया एवं ओरल पिल्स गोली भी सबसे सेफ उपाय है इनके सेवन से भी गर्भधारण को रोककर जनसंख्या स्थिर की जा सकती है बीपीएम मुकेश पाटीदार द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में विस्तार से बताया गया की 11 जुलाई से 11 अगस्त तक स्थिरता माह चलेगा जिसमें परिवार कल्याण की उपरोक्त  सेवाएं मनावर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र तथा नसबंदी की सुविधा सिविल अस्पताल मनावर में उपलब्ध है इच्छुक दंपत्ति आवश्यकतानुसार इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं इस अवसर पर बीसीएम कमल रावल, सुपरवाइजर आनंद सिंह जर्मन ,एलएचवी रमा गाटे, सुनीता गायकवाड ,जगदीश बर्मन सी एच ओ तथा एएनएम एमपीडब्ल्यू एवं आशा कार्यकर्ता है उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News