ताप्ती नदी के घाटों/किनारों पर न जाएं | Tapti nadi ke ghato kinaro pr na jaye

ताप्ती नदी के घाटों/किनारों पर न जाएं

नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - आज दिनांक 11.07.22 को सुबह 6 बजे बजे ताप्ती नदी के बैतूल स्थित पारस डेम के गेट खोलकर 117 क्युमेक्स (क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी छोड़ा गया है जिससे बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। ताप्ती नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले में ताप्ती नदी के किनारों व घाटों पर सावधानी रखने की आवश्यकता है।  

ताप्ती नदी के घाटों/किनारों पर न जाएं

बैतूल व बुरहानपुर जिले में हो रही बारिश से ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अतः जन सामान्य को यह सूचना देते हुए सावधान किया जाता है कि शहर में ताप्ती नदी के किनारों पर/घाटों पर जैसे राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट, पीपल घाट आदि व देहात में नदी के आसपास के क्षेत्र/गाँवो के लोग अधिक सतर्क रहकर नदी के किनारों/घाटों पर न जाएं। बैतूल से सूचना प्राप्त होने पर एहतियातन पुलिस टीम व होम गार्ड की रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post