वन विभाग एवं पुलिस विभाग ने की संयुक्त कार्रवाही
नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - वन परिक्षेत्र खकनार अंतर्गत बिट नहालवाड़ी एवं सोनूद में श्री सचिन सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी के साथ रहकर वनगस्त किया वनगस्त के दौरान अतिक्रमण क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों से अवैध कटाई एवं अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई एवं अतिक्रमणकारियों को चिन्ना अंकित किया गया समझाइश के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा महिला एवं बच्चों को आगे कर स्वयं 300 से 400 मीटर की दूरी पर खड़े होकर नारेबाजी एवं पथराव करते हुए दोबारा जंगल में ना आने की धमकी दी गई बीचबचाओ करते हुए वन स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ अतिक्रमण क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर आए तथा वनग्राम सोनू एवं नावथा में अतिक्रमण एवं अवैध कटाई करते हुए पाए जाने पर वैधानिक रूप से सख्त कार्यवाही किए जाने की मुनादी की गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*