एक बार फिर से रोशन कर रही नेपानगर का नाम
नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - मध्यप्रदेश के नेपानगर एवं बुरहानपुर जिले एवं निमाड़ क्षेत्र को चहु दिशाओं में अपनी प्रतिभा से गौरवान्वित करने वाली नगर की होनहार, प्रतिभाशाली बिटिया- "अंशिका राजपूत" ,वर्तमान में कलर्स टी व्ही पर प्रसारित होने वाले डांस शो "डांस दीवाने" के अंतर्गत "ALL STARS"(ऑल स्टार्स) ग्रुप के माध्यम से पुनः अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरती हुई शो के फिनाले में पहुँच चुकी है व अब हमारी बिटिया को शो में विजयी होने के लिए हमारे सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है|अतः नेपानगर, बुरहानपुर जिले,सम्पूर्ण निमाड़ क्षेत्र एवं सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की कला प्रेमी जनता के पास इस बार हमारी बिटिया को विजयी बनाने का अंतिम अवसर बुधवार, दिनांक-13/07/2022 की सुबह 10:00बजे तक ही है,अतः सभी से निवेदन है कि- "VOOT APP" अथवा " MYJIO APP" डाऊनलोड कर व लॉगिन कर अधिक से अधिक वोट कीजिये व साथ ही अपने सगे-संबंधियों एवं मित्रों से भी करवाये| यही विनंती।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments