विश्व आदिवासी दिवस की त्यारियो को लेकर आदीवासी संगठनों की बैठक का हुआ आयोजन | Vishv adivasi divas ki tayyariyo ko lekar adivasi sangathano ki bethak ka hua ayojan

विश्व आदिवासी दिवस की त्यारियोको लेकर आदीवासी संगठनों की बैठक का हुआ आयोजन

विश्व आदिवासी दिवस की त्यारियोको लेकर आदीवासी संगठनों की बैठक का हुआ आयोजन

नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - नेपानगर मै रविवार दोपहर आदीवासी संगठनों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक मै 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूम धाम से मनाए जाने के साथ तयारी के लिए सभी आदीवासी एकजुट हुए व कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई आदीवासी विकास परिषद के प्रदेश सचिव रविन्द्र मसाने द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर क्षेत्र के सभी आदीवासी हितेषी संगठनों के पदाधिकारियों ने नगर के डॉ बाबा साहेब आंबेडकर चौराहे स्थित भवन में बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा त्यार की व साथ इस दिन आदिवासियों को बड़ी संख्या में लाने के लिए सभी को जवाबदेही सुनिश्चित की गई वहीं आदीवासी बहुल क्षेत्रीय ग्रामीण इलाकों में जाकर भी आदीवासी दिवस पर उपस्थित रहने के लिए ग्राम स्तर पर बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई जाएगी साथ इस बार विश्व आदिवासी दिवस जिला स्तर, ब्लाक स्तर के साथ साथ आदीवासी सप्ताह के रूप में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा बैठक में आदीवासी संगठनों के रविन्द्र मसाने, नहार सिंग भाई, रतन खरते, नंदकिशोर धांडे,  लालसिंग चेंगा, अनिल बामनिया, संजय जाधव, सहित बड़ी संख्या में आदीवासी समाज के जागरूक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विश्व आदिवासी दिवस की त्यारियोको लेकर आदीवासी संगठनों की बैठक का हुआ आयोजन

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments