तिरला के समीप मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए, वन विभाग टीम कर रही हैं मादा तेंदुए की तलाश
तिरला (बगदीराम चौहान) - तिरला के समीप ग्राम बोरी में मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए हैं। बोरी निवासी किसान मवेशी चराने जंगल में गया था। बारिश आने के दौरान समीप बनी पहाड़ी की गुफा में गया था। जहाँ तेंदुए के शावक दिखने पर गांव जाकर ग्रामीणों को बताया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शावकों को वहीं सुरक्षित कर मां के भी वहीं होने के चलते आसपास सचिंग की कोई जनहानि नहीं हो इसके लिए ग्रामीणों को डेढ़ किमी के क्षेत्र में आवाजाही करने से मना कर निगरानी रखी जा रही है।
मेहरसिंह ने बताया पहाड़ी के समीप हो मेरा खेत है, मवेशी चराने के दौरान बारिश आने पर भीगने से बचने के लिए गुफा मैं गया था। जहां शावक देख पहले तो लगा यह बिल्ली के बच्चे हैं, लेकिन यह बिल्ली के बच्चे नहीं थे। वहां से तत्काल बाहर निकल गांव जाकर ग्रामीणों को बताया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बारिश का मौसम होने से शावकों को गुफा के अंदर ही सुरक्षित कर आसपास मादा तेंदुए की ड्रोन से सचिंग की गई। कोई जनहानि ना हो इसके लिए ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए गुफा व आसपास के डेढ़ किमी के क्षेत्र में नहीं जाने के लिए समझाइश दी है। निगरानी भी रखी जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि अभी तक यहाँ मादा तेंदुआ कभी नजर नहीं आई। आसपास के किसी क्षेत्र से यहां सुरक्षित जगह देख अपने बच्चों को रखा है।
*निगरानी रखी जा रही है*
तेंदुए के शावक मिले नहीं है, वहीं पर उनका जन्म हुआ है। मवेशी चराने वाले ग्रामीण गुफा में पहुंच गए थे। विभाग ने पहुंच कर शावकों को डिस्टब नहीं किया है। मादा तेंदुआ भी आसपास ही है। इसलिए ग्रामीणों को अलर्ट कर वहां नहीं जाने की समझाइश दी है। जिले में तेंदुए का कुनबा बढ़ा है। थोड़े दिन के लिए आसपास निगरानी रखी जाएगी। -प्रवेश पाटीदार, रेंजर, वन विभाग, तिरला
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*