तिरला के समीप मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए, वन विभाग टीम कर रही हैं मादा तेंदुए की तला | Tirla ke samip miya ki pahadi pr tendue ke teen shavak dikhai die

तिरला के समीप मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए, वन विभाग टीम कर रही हैं मादा तेंदुए की तलाश

तिरला के समीप मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए, वन विभाग टीम कर रही हैं मादा तेंदुए की तला

तिरला (बगदीराम चौहान) - तिरला के समीप ग्राम बोरी में मिया की पहाड़ी पर तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए हैं। बोरी निवासी किसान मवेशी चराने जंगल में गया था। बारिश आने के दौरान समीप बनी पहाड़ी की गुफा में गया था। जहाँ तेंदुए के शावक दिखने पर गांव जाकर ग्रामीणों को बताया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शावकों को वहीं सुरक्षित कर मां के भी वहीं होने के चलते आसपास सचिंग की कोई जनहानि नहीं हो इसके लिए ग्रामीणों को डेढ़ किमी के क्षेत्र में आवाजाही करने से मना कर निगरानी रखी जा रही है।

मेहरसिंह ने बताया पहाड़ी के समीप हो मेरा खेत है, मवेशी चराने के दौरान बारिश आने पर भीगने से बचने के लिए गुफा मैं गया था। जहां शावक देख पहले तो लगा यह बिल्ली के बच्चे हैं, लेकिन यह बिल्ली के बच्चे नहीं थे। वहां से तत्काल बाहर निकल गांव जाकर ग्रामीणों को बताया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बारिश का मौसम होने से शावकों को गुफा के अंदर ही सुरक्षित कर आसपास मादा तेंदुए की ड्रोन से सचिंग की गई। कोई जनहानि ना हो इसके लिए ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए गुफा व आसपास के डेढ़ किमी के क्षेत्र में नहीं जाने के लिए समझाइश दी है। निगरानी भी रखी जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि अभी तक यहाँ मादा तेंदुआ कभी नजर नहीं आई। आसपास के किसी क्षेत्र से यहां सुरक्षित जगह देख अपने बच्चों को रखा है।

*निगरानी रखी जा रही है*

तेंदुए के शावक मिले नहीं है, वहीं पर उनका जन्म हुआ है। मवेशी चराने वाले ग्रामीण गुफा में पहुंच गए थे। विभाग ने पहुंच कर शावकों को डिस्टब नहीं किया है। मादा तेंदुआ भी आसपास ही है। इसलिए ग्रामीणों को अलर्ट कर वहां नहीं जाने की समझाइश दी है। जिले में तेंदुए का कुनबा बढ़ा है। थोड़े दिन के लिए आसपास निगरानी रखी जाएगी। -प्रवेश पाटीदार, रेंजर, वन विभाग, तिरला

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News