राधे-राधे महिला मंडल द्वारा दूसरे श्रावण सोमवार के दिन कलश यात्रा निकाली गई
नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - नेपानगर श्रावण महीने के पावन पर्व पर नेपानगर के वार्ड 12 सरदार भगत सिंह वार्ड की राधे-राधे महिला मंडल द्वारा दूसरे श्रावण सोमवार के दिन कलश यात्रा निकाली गई, यह कलश यात्रा वार्ड क्रमांक 12 के शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई जो सात नम्बर गेट, बुधवारा बाजार, शिवाजी नगर मनोज टॉकिज से होते हुए प्राचीन सीता नहानी के शिव मंदिर पर पहुंची, यहाँ पर महिलाओं ने पवित्र सीता नहानी के कुंड से बह रही अविरल धारा का जल कलश में भरकर शिव जी को चढ़ाकर पूजा अर्चना की, मंदिर परिसर में महिलाओं ने भोले बाबा के गीत भी गाए, इसके बाद सभी महिलाओं ने शिव जी की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया, इस दौरान मीना राजेश चौहान, लता ठाकुर, शैल सिंह ठाकुर, ताराबाई बरकने, चंचला यादव, क्रांति बकोरे, पूजा तिवारी, दीपिका चौहान, पूजा रघुवंशी, वर्षा महाजन और वार्ड की महिलाओ ने भाग लिया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*