अनुश्री हुरकट ने रोशन किया क्षेत्र का नाम, एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बनी डॉक्टर | Anushri hurkat ne roshan kiya shetr ka naam

अनुश्री हुरकट ने रोशन किया क्षेत्र का नाम, एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बनी डॉक्टर 

अनुश्री हुरकट ने रोशन किया क्षेत्र का नाम, एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बनी डॉक्टर

मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - नगर के धार्मिक सेवाभावी स्व.अनिल हुरकट की सुपुत्री अनुश्री हुरकट (रूपाली) को एमबीबीएस डॉक्टर बनने पर बधाई का ताता लग गया। अनुश्री ने देवास अमलतास मेडिकल कोलेज से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई उत्तीर्ण करते हुए पिताजी स्व.अनिल हुरकट के सपने को साकार करते हुए डॉक्टर बन गई। अनुश्री के डॉक्टर बनने की खुशी में घर सहित परिजनों में खुशी का माहौल है। परिजन अपनी बिटिया की उपलब्धि पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अपने दृढ़ निश्चय तथा परिश्रम के दम पर एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अनुश्री की उपलब्धि पर बधाई का दौर जारी है।स्व.अनिल हुरकट का सपना था कि मेरी पुत्री डॉक्टर बने। अनुश्री ने भी अपने पिताजी के सपने को साकार करते हुए एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments