पुराने बस स्टैंड पर यात्री प्रतिक्षालय के ऊपर बने भवन को तीन माह में हटाने के आदेश
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के पुराने बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय जो कि जर्जर अवस्था में था उस पर नगर परिषद के द्वारा भवनों का निर्माण कर दिया गया जिससे लगातार जनहानि एवं अन्य दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी नगर के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष और पार्षद सतीश चौधरी ने उपरोक्त विषय में भवन निर्माण हटाने हेतु हाई कोर्ट में याचिका लगाई उसी पर सुनवाई कर दिनांक 1 जुलाई 2022 को फैसला आया फैसले में बिल्डिंग के ऊपर बने यात्री प्रतीक्षालय के ऊपर बने भवन को हाईकोर्ट ने हटाने के निर्देश प्रेषित किए उपरोक्त के संदर्भ में मंडल अध्यक्ष सतीश चौधरी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जानकारी दी गई कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि गुणवत्ता हीन यात्री प्रतीक्षालय को अब 3 माह में हटाया जाएगा ताकि आगे दुर्घटना की जोखिम ना हो।
कुछ वर्ष पहले आवेदन दिया था तो पूर्व सीएमओ ने काम रोक रुकवाया था
मंडल अध्यक्ष चौधरी ने बताया कुछ वर्ष पूर्व इस जर्जर बिल्डिंग को हटाने के लिए मौखिक एवं लिखित में करीब दर्जन बार शिकायत की थी तब पूर्व में तत्कालीन सीएमओ आधार सिंह ने उपरोक्त निर्माणधिन कार्य को रुकवा दिया था लेकिन बाद निर्माण कार्य वापस शुरू हो गया था इसी भवन को हटाने के लिए को लेकर याचिका दायर की गयी
आंदोलन की राह पर भी चले थे
बिल्डिंग को हटाने के लिए पार्षद सतीश चौधरी ने आंदोलन की राह पकड़ी थी तब नगर के अन्य पार्षद देवकन्या मुकाती जमील खान गुड्डू भार्गव राजू वर्मा भी बिल्डिंग को हटाने के लिए पक्ष में आए थे वहां पर धरना आंदोलन भी हुआ था लेकिन आखिरकार मामला न्यायालय में ही चला
आरोप लगाया था कि मनमर्जी से जांच रिपोर्ट बनवा दी
आरोप लगाया कि जांच की बात को लेकर पहले ही जी एस आईटी एस से जांच करवाने की बात कही थी लेकिन मनमर्जी से जांच करवाकर लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा था जबकि करवाई गई जांच रिपोर्ट के अंतिम कालम में नए निर्माण से संपूर्ण रचना की दीर्घकालीन स्थिरता प्रभावित हो सकती है साफ-साफ अक्षरों में लिखा था उसके बाद भी निर्माण जारी ही रहा अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद बिल्डिंग जल्द हटाया जाए यह मांग की जा रही है
करीब 200 गांव के लोग यात्री प्रतीक्षालय के केनीचे बसों के इंतजार में बैठते हैं
जिस जगह पर निर्माण किया गया है उसके ठीक नीचे वर्षों से यात्री प्रतीक्षालय है वहां पर आसपास के करीब 200 गांव के लोग बस के इंतजार में बैठते हैं निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता पहले से ही जर्जर है जगह-जगह दीवारे फटी है स्थानीय दुकानदारों ने भी मीडिया को जर्जर दीवारें एवं उखड़ती हुई छतो के बारे में बताया था तथा कहा कि निर्माण गुणवत्ता हिंद जगह पर हो रहा था लेकिन सुनवाई नहीं हुई आखिरकार न्यायालय से सती प्रतीक्षालय के ऊपर बने भवन हटाने के निर्देश सामने आ गये।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*